दोनों जगहों से भारी मतों के अंतर से जीते
इतिहास रचते हुए नरेंद्र मोदी केंद्र में ‘‘तिहरे शतक’’ के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में उनका शपथ ग्रहण होगा. भाजपा ने तीन हजार लोगों को आमंत्रित किया है. भाजपा के नेतृत्व में राजग ने 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में लगभग 335 सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी पराजय का मुंह दिखाया है. जीत के बाद मोदी ने कहा ‘एक सरकार के लिए कोई खास नहीं है, और न ही कोई पराया. मेरी जिम्मेदारी देश को चलाने में सभी को साथ लेकर चलने की है. एक लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं होता, बल्कि केवल प्रतिस्पर्धी होता है, जो (प्रतिस्पर्धा) चुनावों के साथ समाप्त हो जाती है. मेरा लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है.’
नरेंद्र मोदी (जीत के बाद वड़ोदरा में)
जीत के बाद क्या-क्या किया मोदी ने
– पहले गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय गये
– इसके बाद मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे
– वड़ोदरा में लोगों को संबोधित किया
– अहमदाबाद में जनसभा की
नयी दिल्ली :चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार बड़ोदरा में लोगों को संबोधित किया और सबसे पहले भारत माता की जय का नारा बुलंद किया. फिर उन्होंने कहा कि मेरी यह ख्वाहिश थी कि मैं अगर बोलूंगा, तो सबसे पहले बड़ोदरा में क्योंकि उनका हक सबसे पहले बनता है. मैं यहां आया हूं आपका धन्यवाद देने आया हूं और जनता के सामने सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं आपका प्यार पाकर कृतार्थ हो गया हूं.चुनाव जीतने के बाद बोले मोदी, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं.
16 वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम देश के मिजाज की करवट को बता रहे हैं. इन परिणामों ने एक झटके में भाजपा को अखिल भारतीय पार्टी बना दिया. जम्मू-कश्मीर से तमिलनाडु तक और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक भाजपा को 283 सीटें हासिल हुईं. दूसरी तरफ, 1885 में जन्मीं 130 साल पुरानी अखिल भारतीय कांग्रेस 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडु, हिमाचल, उतराखंड, गोवा व त्रिपुरा में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका.
निश्चित तौर पर यह भाजपा की नहीं, मोदी सुनामी है. इतनी तेज लहर को कोई भांप नहीं सका. यह भाजपा नहीं, अकेले नरेंद्र मोदी की लहर है. इस सुनामी ने करुणानिधि की डीएमके, अजित सिंह की रालोद और मायावती की बसपा को इस हालत में पहुंचा दिया कि उनके राजनीतिक अस्तित्व सवालों के घेरे में हैं. अकेले यूपी में भाजपा ने जितनी सीटें जीतीं, उतनी कांग्रेस पूरे देश में भी हासिल नहीं कर पायी. बिहार में भाजपा के साथ गंठबंधन कर लोजपा व रालोसपा फायदे में रही. यह 30 साल बाद देश में गंठबंधन की राजनीति की समाप्ति का भी संदेश है.
1984 के बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला है. मोदी के संघर्ष, रणनीति व राजनीति में बने स्पेस का विकल्प बनने, उसे भरने की उनकी कोशिशों को सराहा जाना चाहिए. अकेले मोदी ने पूरे तीन लाख किलोमीटर की यात्राकी, 5187 सभाएं की. ट्विटर, फेसबुक, यू टय़ूब, थ्रीडी तकनीक के इस्तेमाल में भी वे विरोधियों से आगे रहे. इस बदलाव ने ये भी साबित किया कि तमाम सांस्कृतिक, धार्मिक, जातिगत विविधताओं के बावजूद पूरे देश ने इन सरहदों को तोड़ कर स्थायी सरकार को चुना.
– मोदी के 21 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है
– भाजपा को 31.4 प्रतिशत तो कांग्रेस को 19.5 प्रतिशत वोट
आज क्या होगा
भाजपा संसदीय दल की बैठक
वाराणसी आयेंगे मोदी, गंगा आरती में शिरकत करेंगे
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
पीएम मनमोहन सिंह मिलेंगे राष्ट्रपति से, देंगे इस्तीफा
15 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन, राष्ट्रपति देंगे रात्रिभोज
नयी दिल्ली/अहमदाबाद : इतिहास रचते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी केंद्र में तिहरे शतक के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व में (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन) एनडीए ने 16 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 337 (लगभग)सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी पराजय का मुंह दिखाया है.
कांग्रेस विरोधी लहर के खिलाफ मोदी लहर के विजय रथ पर सवार 63 वर्षीय गुजरात के मुख्यमंत्री ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाने के साथ ही पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया था. एनडीए में भाजपा के अलावा 24 अन्य छोटे घटक दल हैं. 543 सदस्यीय लोकसभा में अकेले दम पर भाजपा ने 283 सीटों पर जीत दर्ज की.
कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए को 58 सीटें प्राप्त हुई. वड़ोदरा और वाराणसी दोनों सीटों से चुनाव जीते मोदी ने वड़ोदरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश चलाने में सभी पार्टियों से सहयोग मांगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि जनादेश कांग्रेस के खिलाफ है. परिणामों के बारे में सोचने के लिए बहुत कुछ है.
इस बीच भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सहित तमाम नेताओं ने जीत का सेहरा मोदी के सिर बांधा, वहीं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए मोदी को बधाई तो दी, लेकिन यह भी कहा कि इस अभूतपूर्व जीत में उनके नेतृत्व का कितना योगदान रहा इसका आकलन करने की आवश्यकता है.
हिंदी पट्टी में जबरदस्त सफलता : उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 225 सीटों में से 190 पर भाजपा ने काबिज होकर इन राज्यों से न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि सपा, बसपा, जदयू और राजद जैसे क्षेत्रीय दलों का सफाया सा कर दिया. उत्तर प्रदेश में ‘मोदी लहर’ कुछ इस तरह चली कि एनडीए को 80 में से 73 सीटें मिलीं और बसपा का खाता नहीं खुल पाया. मोदी लहर ने गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और असम जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भी असर दिखाया.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक, ओड़िशा में बीजद ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. आम तौर पर भाजपा की पहुंच वाले क्षेत्र नहीं माने जाने वाले पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया. अधिकांश केंद्रीय मंत्री हारे : इन चुनावों में देश के मतदाताओं ने यूपीए सरकार को पूरी तरह नकार दिया है. अधिकांश केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गये.
उद्योग जगत प्रसन्न
प्रमुख वाणिज्य व उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिरला ने कहा कि स्पष्ट जनादेश देश के लिए अच्छा है. अधिक निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि स्थिर सरकार बनने से सुधारों को गति मिलेगी.
हार स्वीकार
‘‘कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में पूरी विनम्रता से मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, भाजपा को मैं बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सोचने की जरूरत है. जनादेश हमारे खिलाफ है. नयी सरकार से उम्मीद है कि वह सामाजिक एकता से समझौता नहीं करेगी.
– राहुल गांधी
झारखंड में भी मोदी लहर
– भाजपा को 12 सीट
– रामटहल व कड़िया जीते
– झामुमो को दो सीट
– कांग्रेस, झाविमो, आजसू टीएमसी सहित अन्य दलों का खाता नहीं खुला
प्रमुख उम्मीदवार जो चुनाव हारे
– झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी (दुमका) व प्रदीप यादव (गोड्डा)
– आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो (रांची)
– कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय (रांची) व सौरभ नारायण सिंह (हजारीबाग)
– तृणमूल प्रत्याशी बंधु तिर्की (रांची) व चंद्रशेखर दुबे (धनबाद)
लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी.प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने बताया कि प्रधानमंत्री ने समय मांगा और राष्ट्रपति ने कल दोपहर 12 बजकर 45 मिनट का समय दिया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री कल सुबह कैबिनेट की बैठक करेंगे. इसके साथ ही संप्रग-2 का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.राष्ट्रपति निवर्तमान सरकार के लिए कल रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह व वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नेअपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई दी.सिंह ने मोदी को फोन करके पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिलने की संभावना जताई और कहा कि पार्टी के पक्ष में जबर्दस्त लहर है.
ट्वीट पर उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मोदी को फोन पर बधाई दी. रुझान बता रहे हैं कि जबर्दस्त विजय मिलेगी.
लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना शुरू हो गयी है. कुल 543 सीटों में से 423 के रुझान मिल रहे हैं, जिसमें से 246 पर भाजपा और कांग्रेस 71 और अन्य 102 सीटों पर आगे चल रहे हैं.भाजपा को मिल रही बढ़त से सेंसेक्स में भारी उछाल आयी है और वह 25000 अंक ऊपर चला गया है.
– वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह और सारण से राबड़ी देवी पीछे चल रहे हैं.
-अजित सिंह बागपत से चुनाव हारे, भाजपा प्रत्याशी ने दी पटखनी
-रांची से रामटहल जीते
– हजारीबाग से जयंत सिन्हा , जमशेदपुर से विद्युतवरण जीतेऔर दुमका से शिबू सोरेन आगे
-मुलायम सिंह आजमगढ़ से हारे, मैनपुरी से जीते
-पाटलिपुत्र से मीसा भारती और जमुई से चिराग पासवान आगे
– विदिशा से सुषमा स्वराज और चंडीगढ़ से किरण खेर जीतीं
– अमृतसर से जेटली हारेव अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे
– चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन जीते, सिब्बलहारे
-सासाराम से मीरा कुमार हारीं
-गाजियाबाद से वीके सिंह जीते
-गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जीते
-पीलीभीत से मेनका गांधी जीतीं
-अमेठी में राहुल गांधी आगे
-बडोदरा से नरेंद्र मोदी जीते
-कन्नौज से डिंपल यादव जीतीं
– तिरुवंतरपुरम से शशि थरुर आगे