मेरी उम्र 30 वर्ष है. मैं हमेशा कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हूं. क्या रात में कॉन्टैक्ट लेंस लगा कर सो सकती हूं, इससे मुङो कोई परेशानी तो नहीं होगी?
सोना दास, समस्तीपुर
कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल में बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है. इसे हमेशा साफ रखना पड़ता है. साथ ही अगर कॉन्टैक्ट लेंस गंदा हो या बैक्टीरिया से बचाने के लिए उसे अच्छे से साफ न किया गया हो, तो आंखों को नुकसान होगा. कई मामलों में रोशनी भी जा सकती है. इसे पहन कर सोने से कॉर्निया को जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे संक्रमण हो सकता है. कुछ सावधानी बरत कर लेंस के साथ सो सकती हैं. इसके लिए चिकित्सिक की सलाह अवश्य लें.
मेरी उम्र 45 साल है. मेरी आंखों में हमेशा दर्द रहता है. इससे छुटकारा पाने के लिए उचित सलाह दें.
रमेश सिंह, बेगूसराय
कई रोगों के कारण आंखों में या इसके आसपास दर्द हो सकता है. अगर आपका दर्द स्थायी और तीव्र हो या इसके साथ आंखों की रोशनी कम हो गयी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
मेरी उम्र 58 साल है. हाल ही में मेरी मोतियाबिंद की सजर्री हुई है. मोतियाबिंद सजर्री के बाद आइ ड्रॉप्स कैसे डालते हैं?
रामदास गुप्ता, गया
मोतियाबिंद सजर्री के बाद आइ ड्रॉप्स डालने के लिए विशेष सावधानी की जरूरत होती है, क्योंकि मोतियाबिंद की सजर्री की सफलता पूरी तरह से आइ ड्रॉप्स पर निर्भर होती है. मोतियाबिंद की सजर्री का लाभ आपको तभी मिल सकता है, जब आप अपनी आंख में सही तरीके से आइ ड्रॉप्स डालेंगे. अगर आइ ड्रॉप्स आपकी आंख में ठीक प्रकार से नहीं जाता, तो सजर्री का फायदा आपको नहीं होगा. आइ ड्रॉप्स डालने का सही तरीका जानने के लिए चिकित्सकों की सलाह लें.
मैं अपने बच्चों की नाजुक आंखों की देखभाल कैसे करूं?
उमा राय, समस्तीपुर
बच्चों की आंखें काफी नाजुक होती हैं. इसलिए उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. बच्चे बार-बार आंखों पर हाथ लगाते हैं, जिसकी वजह से आंखों में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. कभी-कभी यह संक्रमण बच्चों की आंखों के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए इसका तुरंत उपचार जरूरी है.