17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी के 14 सालों बाद कब्र से गायब हुआ सद्दाम

अल-अवजा: इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव कब्र से गायब है. फांसी की सजा के बाद शव को सद्दाम के पैतृक गांव में दफनाया गया था. अब वहां टूटे कब्र के टूकड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है. टूटे कब्र के साथ सद्दाम का शव भी गायब है. सद्दाम का शव कहां गायब हुआ […]

अल-अवजा: इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव कब्र से गायब है. फांसी की सजा के बाद शव को सद्दाम के पैतृक गांव में दफनाया गया था. अब वहां टूटे कब्र के टूकड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है. टूटे कब्र के साथ सद्दाम का शव भी गायब है.

सद्दाम का शव कहां गायब हुआ ?, यहां से शव कौन लेकर गया ?. इसे लेकर खूब सवाल हो रहे हैं. लगभग 20 साल तक सत्ता संभालने वाले सद्दाम को 30 दिसंबर 2006 को फांसी की सजा दी गयी थी. सद्दाम के शव को यहां दफनाने के बाद यह जगह खूब प्रचलित थी. यहां सद्दाम के जन्मदिन पर उनके समर्थक जमा होते .

सद्दाम का शव कहां है इसे लेकर तरह तरह की चर्चा है. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार उनके वंश के शेख मनफ अली ने कहा, उनके शव को निकाल कर जला दिया गया है. मैंने ऐसा सुना है, लेकिन जले हुए अवशेष या इसके कोई सबूत नहीं देखे. वहीं एक चर्चा यह भी है कि आतंकवादी संगठन ISIS ने यहां अपने लड़ाके तैनात किये इसके बाद हुए हवाई हमले में कब्र बर्बाद हो गया. शव अब भी यहीं है.

एक और चर्चा सद्दाम के शव को लेकर आम है. कई लोगों का कहना है कि सद्दाम के शव को उनकी निर्वासित बेटी हाला अपने साथ जार्डन लेकर चली गयी. इन चर्चाओं के अलावा एक और चर्चा सद्दाम के शव को लेकर आम है. बगदाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, सद्दाम अभी जिंदा है. उनके हमशक्ल को फांसी हुई है और सद्दाम बच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें