गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के 11वें दिन भारत की सायना नेहवाल ने बैडमिंटन का गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने फ़ाइनल मुक़ाबले में पीवी सिंधु को हराया.
सायना और सिंधु के बीच एक रोमांचक फ़ाइनल की उम्मीद की जा रही थी. पहला गेम 22 मिनट तक चला और इसमें सायना ने 21-18 से जीत हासिल कर बढ़त बना ली.
दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी की जोरदार कोशिश की, लेकिन आख़िरकार नेहवाल का अनुभव काम आया और उन्होंने दूसरा गेम भी 23-21 से जीत लिया.
नेहवाल के गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 26 हो गई है. वहीं सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
वहीं पुरुषों के बैडमिंटन मुक़ाबले में भारत के के. श्रीकांत ने सिल्वर मेडल हासिल किया. फ़ाइनल मुक़ाबले में चांग वेइ ली ने के. श्रीकांत को 19-21, 21-14, 21-14 से हराया.
इससे पहले गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के 11वें दिन टेबल टेनिस के मिक्स्ड इवेंट में भारत को कांस्य पदक मिला.
मनिका बत्रा और एस. गनानासेकरन की जोड़ी ने भारत की जोड़ी मोउमा दास और शरत कमल की जोड़ी को हरा कर ये पदक हासिल किया.
मनिका बत्रा ने एक दिन पहले ही महिला टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल हासिल किया था.
कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की झोली में अब तक 26 स्वर्ण, 19 रजत और 20 कांस्य पदक सहित 65 पदक हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
]]>