वाराणसी: वाराणसी से नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाये जाने और खुद को कानपुर भेजे जाने के पार्टी के फैसले से किसी तरह के असंतोष की बात को सिरे से खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सोमवार को कहा कि बदलाव के लिए भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है. नरेंद्र मोदी उस लहर के शीर्ष पर सवार हैं. यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में तथाकथित ‘मोदी लहर’ की बात को किस रूप में देखते हैं, जोशी ने कहा, ‘देश में बदलाव के लिए जबरदस्त लहर है. यह लहर भाजपा के समर्थन में है तथा मोदी इस लहर के शीर्ष पर हैं.’
उन्होंने कहा, ‘चूंकि बिना भाजपा के कोई नरेंद्र मोदी नहीं है. यह अब भाजपा और मोदी का मिलाजुला स्वरूप है. बिना सागर के कोई लहर नहीं हो सकती, बिना लहर के सागर की पहचान को पेश नहीं किया जा सकता. इसलिए यह महत्वपूर्ण मेल है और एक दूसरे पर निर्भर है.’ अर्दली बाजार क्षेत्र में वोट डालने के बाद जोशी ने कहा, ‘जितना मजबूत सागर होगा, उतनी ऊंची उसकी लहर होगी. इसलिए लहर के ऊंचा होने के लिए सागर का मजबूत एवं ऊर्जावान होना जरूरी है. यह ऊर्जावान भाजपा है, जिसका नेतृत्व उतने ही ऊर्जावान मोदी कर रहे हैं.’ जोशी ने कहा, ‘जब सागर में लहर पैदा होती है, तो यह बहुत ऊंची जाती है और सब कुछ बदल देती है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी इस लहर के शीर्ष पर सवार हैं और लहर का नेतृत्व कर रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह मोदी और अन्य लोगों की अगुवाई में भाजपा का मामला है. यह व्यक्तिगत नहीं है.’
भाजपा नेता ने मोदी लहर की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से की और कहा कि अगर एमएस धौनी के नेतृत्व में टीम विजयी होती है, तो ऐसा पूरी टीम और धौनी के कारण होगा और दोनों को श्रेय मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा नीत सरकार के गठन को लेकर लहर है और जबरदस्त बहुमत के आधार पर वह सरकार बनायेगी. आज मुद्दा मजबूत नेतृत्व और मजबूत सरकार का है, जिस पर मोदी खरा उतरते हैं.’
वाराणसी छोड़ना राजनीतिक फैसला
डॉ जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी सीट खाली करने और कानपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उनके मन में कोई असंतोष नहीं रहा है. वाराणसी सीट मोदी को देने का पार्टी का निर्णय पूरी तरह से राजनीतिक है. उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि मोदी को उत्तर प्रदेश से पार्टी का टिकट देना काफी लाभदायक माना गया.’ यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा मतदाताओं को कोई संकेत देना चाहती थी, भाजपा नेता ने कहा, ‘ऐसा कोई संकेत नहीं है. यह बात केवल मीडिया कह रहा है. यह पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय था, जो पार्टी को फायदा पहुंचाने और अधिक से अधिक संख्या में सीटें जीतने के लिए लिया गया, क्योंकि अगर संभव हो, तो हम पूर्ण बहुमत चाहते हैं.’
राय के चुनाव चिह्न् मामले को नहीं दी तवज्जो
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पार्टी का चिह्न् प्रदर्शित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह छोटी बात है. कहा, ‘कुछ लोगों के लिए यह बड़ी बात हो सकती है. कांग्रेस का चुनाव चिह्न् कौन नहीं जानता? प्रत्येक व्यक्ति के पास हाथ है, तो क्या आप हाथ काट लेंगे? मैं महसूस करता हूं कि भाजपा जीत रही है और बड़े अंतर से जीतते हुए इन छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
ध्यान सांसद बनने पर
यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो वह कैबिनेट में शामिल होंगे, उन्होंने इतना ही कहा कि वह अभी केवल सांसद बनने पर ध्यान दे रहे हैं.
आज कानपुर लौटेंगे
कानपुर. कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी सोमवार को वाराणसी में मतदान करने के बाद मंगलवार सुबह कानपुर आ जायेंगे. फिर मतगणना (16 मई) तक शहर में रहेंगे. 30 अप्रैल को कानपुर में वोटिंग के अगले ही दिन डॉ जोशी दिल्ली चले गये थे. भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जोशी ने मंगलवार सुबह कानपुर आ जायेंगे. इसके बाद मतगणना तक यहीं रहेंगे.