13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली को किडनी की बीमारी

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली किडनी की बीमारी और संक्रमण से जूझ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को ख़ुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे किडनी से संबंधित दिक्कतें हैं और संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इसलिए फ़िलहाल मैं घर से काम कर रहा हूं. मेरा इलाज कितना लंबा चलेगा, […]

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली किडनी की बीमारी और संक्रमण से जूझ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को ख़ुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे किडनी से संबंधित दिक्कतें हैं और संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इसलिए फ़िलहाल मैं घर से काम कर रहा हूं. मेरा इलाज कितना लंबा चलेगा, ये डॉक्टर्स ही तय करेंगे."

हालांकि अपनी बीमारी के बारे में जेटली ने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी.

https://twitter.com/arunjaitley/status/981897254964486144

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार जेटली मेडिकल टेस्ट के लिए दिल्ली स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) गए थे और कहा जा रहा है कि उनका इलाज भी एम्स में भी होगा. फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है.

इससे पहले ख़राब स्वास्थ्य की वजह से जेटली को अपना लंदन दौरा भी रद्द करना पड़ा था. यहां वो दसवें भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय संवाद में हिस्सा लेने वाले थे.

बजट 2018: अरुण जेटली के 10 बड़े एलान

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 65 वर्षीय जेटली सोमवार से ही संसद नहीं जा रहे थे. उत्तर प्रदेश से दोबारा राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने शपथ भी नहीं ली थी.

इससे पहले सितंबर, 2014 में जेटली की गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी भी हो चुकी है. वो डायबिटीज़ के मरीज़ भी हैं.

मोदी को क्यों पसंद हैं ‘नॉन परफॉर्मिंग’ जेटली?11

वित्त मंत्री होने के नाते मोदी सरकार में जेटली की अहम भूमिका है. इस साल फ़रवरी में उन्होंने एनडीए सरकार का बजट पेश किया था. लोकसभा में इस बजट को पिछले महीने बिना किसी चर्चा या बहस के मंज़ूरी दे दी गई थी.

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/981719918604378112

अरविंद केजरीवाल समेत दूसरे कई नेताओं ने जेटली को जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हम श्री अरुण जेटली जी के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं."

कांग्रेस नेता शशि थरूर और संजय निरुपम ने भी ट्वीट करने उनकी सेहत में सुधार की दुआ की.

यह भी पढ़िए:वे बिश्नोई लोग जिन्होंने सलमान ख़ान को घुटनों पर ला दिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें