नयी दिल्ली : फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की कई खबरें आपने पढ़ी और सुनी होगी. लेकिन हाल ही में दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह जानकर आप हैरान हो जायेंगे. दरअसल एक यात्री को गैस की समस्या थी और उसने फ्लाइट में इतनी बदबू (गैस छोड़कर) फैलायी कि सह यात्रियों के साथ मार-पीट की नौबत आ गयी.
मीडिया में आयी खबर के अनुसार कुछ दिनों पूर्व दुबई से एम्सटर्डम जा रही एक फ्लाइट को विएना में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसका कारण बना एक यात्री का बार बार गैस छोड़ना. उसके बार-बार गैस छोड़ने से विमान में इतनी बदबू फैल गयी कि बाकी यात्री उससे झगड़ा करने लगे.
गैस छोड़ने वाले व्यक्ति ने कई न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए गैस छोड़ने की घटना को प्राकृतिक प्रक्रिया बताया और उसे रोकने से इनकार कर दिया. घटना ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी-6902 बजट फ्लाइट की है. प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार सह यात्रियों ने शिकायत की फिर भी वह शख्स गैस छोड़ता रहा.
मार-पीट की स्थिति में विमान के कैप्टन ने विएना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. विमान के विएना में उतरते ही पुलिस विमान के पास पहुंची और चार लोगों को विमान से बाहर कर दिया. इसमें एक शख्स गैस छोड़ने वाला था और बाकी उसी पंक्ति में बैठे लोग थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना एक पैसेंजर कारण हुई जो हवा पास कर रहा था और शिकायत के बाद भी खुद को काबू में रखने की कोशिश नहीं कर रहा था.