14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सू की के यांगून आवास पर पेट्रोल बम फेंकनेवाला संदिग्ध गिरफ्तार

यांगून : म्यांमार पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस सप्ताह स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के यांगून स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका था. गुरुवार को जब सू की के लेकसाइड विला के गेट के भीतर देसी बम फेंका गया तो उस समय वह घर पर […]

यांगून : म्यांमार पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस सप्ताह स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के यांगून स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका था. गुरुवार को जब सू की के लेकसाइड विला के गेट के भीतर देसी बम फेंका गया तो उस समय वह घर पर नहीं थीं. इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने नोबेल पुरस्कार विजेता के समर्थकों को चिंतित कर दिया है.

यांगून पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा ली गयी तस्वीर की मदद से अधिकारियों ने शुक्रवार को 48 वर्षीय विन नाइंग को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने पेट्रोल से भरी बोतल उठायी और इसे परिसर में फेंक दिया.’ इसमें बताया गया है कि विन नाइंग एक निर्माण कंपनी में कर्मचारी है. पुलिस ने कहा कि उसे लगता है कि विन नाइंग को ‘मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें’ हैं, लेकिन फिर भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. म्यांमार की नेता के शीर्ष कानूनी सलाहकार को नी की हत्या के ठीक एक साल बाद हुई इस घटना पर सू की ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें