10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन ने कहा, मेरी सरकार राज्यहित से कभी कोई समझौता नहीं करेगी

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और जनहित में तेजी से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बयानों के आधार पर निर्णय नहीं लेते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विशेष बातचीत में कहा, मेरी सरकार सुरक्षित […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और जनहित में तेजी से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बयानों के आधार पर निर्णय नहीं लेते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विशेष बातचीत में कहा, मेरी सरकार सुरक्षित है और जनहित में तेजी से काम कर रही है. जनहित के सभी बडे मुद्दों पर सरकार फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य हित से कभी कोई समझौता नहीं करेगी, चाहे इसके लिए कितनी भी बडी कुर्बानी क्यों न देनी पडे.

यह पूछे जाने पर कि राज्य सरकार की मुख्य गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के अनेक नेताओं के उस बयान पर उनका क्या कहना है जिसमें उन्होंने राज्य सरकार गिराने की बात कही है, मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मीडिया में दिये गये बयानों के आधार पर कोई निर्णय नहीं लेता हूं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हेमंत सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले वित्त एवं उर्जा मंत्री राजेन्द्र सिंह ने कल यहां कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था, मैं भी चाहता हूं कि हेमंत सरकार अब जाये. हम संगठन के साथ हैं. जैसा पार्टी कार्यकर्ता चाहेंगे वैसा ही होगा.

इससे पहले अनेक अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी राज्य में गठबंधन सरकार से कांग्रेस के समर्थन वापसी की बात की है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि सरकार के फैसले मीडिया के बयानों और खबरों के आधार पर नहीं होते हैं. गठबंधन में यदि कोई समस्या होगी या सरकार चलाने, न चलाने के बारे में कोई फैसला लेना होगा तो सभी सहयोगियों के साथ ही बैठकर फैसला होगा.

उन्होंने कहा, कोई भी निर्णय सभी गठबंधन सहयोगी मिल बैठकर ही लेंगे. राज्य में गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर चल रही अटकलबाजी के बीच मुख्यमंत्री तेजी से अपनी सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं और अभी दो दिनों पूर्व उन्होंने पूरे राज्य में कोयला चोरी और तस्करी को रोकने के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिये. साथ ही हजारीबाग में पुलिस की मिलीभगत से कोयला चोरी के आरोपों की निगरानी ब्यूरो से जांच कराये जाने और दो माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये.

मैं चाहता हूं सरकार जाये:राजेंद्र सिंह

गंठबंधन सरकार के घटक दल कांग्रेस के अंदर भी अब सरकार को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राज्य के वित्त व ऊर्जा मंत्री व घटक दल कांग्रेस के नेता राजेंद्र सिंह ने रविवार को कहा : मैं भी चाहता हूं कि हेमंत सोरेन की सरकार जाये. हम संगठन के साथ हैं. पहले पार्टी है. कांग्रेस कार्यकर्ता जो चाहेंगे, वही होगा. श्री सिंह कांग्रेस विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के बाद रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार से कोई नाराजगी है? श्री सिंह ने कहा कि सरकार से नाराजगी की कोई बात नहीं है.

मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके लिए पहले पार्टी है. कांग्रेस कार्यकर्ता गंठबंधन नहीं चाहते हैं, तो इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनाया जायेगा. आलाकमान तक कार्यकर्ताओं की बात पहुंचायी जायेगी, लेकिन इसके लिए संगठन को मजबूत करना होगा. संगठन को ठीक करने के बाद ही हम अकेले चल सकते हैं. इधर, उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ हैं. कार्यकर्ता अगर सरकार नहीं चाहते, तो उनके लिए भी सरकार मायने नहीं रखता है.

सरकार की घटक कांग्रेस के मंत्री ने कहा

-मेरे लिए सरकार मायने नहीं रखता

-संगठन के साथ हैं, कांग्रेस कार्यकर्ता जो चाहेंगे, वही होगा

-कार्यकर्ता गंठबंधन नहीं चाहते, तो सोनिया-राहुल को मनाया जायेगा

सरकार पर संकट नहीं : कांग्रेस

ये राजेंद्र सिंह के व्यक्तिगत विचार होंगे. संगठन के अंदर इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. कार्यकर्ताओं के विचार से आलाकमान को अवगत कराया जायेगा. पदाधिकारियों को अपनी बात कहने की आजादी है. सरकार पर कोई संकट नहीं है.

सुखदेव भगत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

सबकी जवाबदेही : झामुमो

सरकार चलाने की सबकी जवाबदेही है. किसी बात को लेकर कांग्रेस की नाराजगी है, तो उचित फोरम पर बात रखनी चाहिए. किस परिस्थिति में राजेंद्र सिंह बयान दे रहे हैं, तो मुङो मालूम नहीं है.

सुप्रीयो भट्टाचार्य, झामुमो महासचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें