संयुक्त राष्ट्र : युद्धग्रस्त और आपदाग्रस्त देशों में 15 से 24 वर्ष की आयु के करीब 30 फीसदी युवा अनपढ़ हैं जो वैश्विक दर से तीन गुना अधिक हैसंयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनीसेफ ने एक नए अध्ययन में कहा कि पांच करोड़ 90 लाख युवाओं में से लड़कियां शिक्षा से सबसे ज्यादा वंचित हैं.
एजेंसी ने कहा कि अस्थिरता के लंबे इतिहास के साथ आर्थिक रूप से कंगाल चार अफ्रीकी देशों में उन युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जो पढ़ या लिख नहीं सकते. नाइजर में 76 प्रतिशत, चाड में 69 प्रतिशत, दक्षिण सूडान में 68 फीसदी और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में 64 फीसदी युवा निरक्षर हैं.