पेरिस :इस्राइल विरोधी पुराने ट्वीटों की एक श्रृंखला को लेकर ब्रिटेन में एक प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए लॉरियल द्वारा चुनी गयी ब्रिटेन की मॉडल अमिना खान ने कार्यक्रम से बाहर निकलने का निर्णय लिया है. फ्रांस की एक दिग्गज सौंदर्य कंपनी ने पिछले सप्ताह एक प्रमुख शैम्पू अभियान के लिए मुख्य मॉडल के रूप में हिजाब पहनने वाली पहली महिला का चयन किया था.
उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘2014 में किये गये अपने ट्वीटों की सामग्री को लेकर मैं अफसोस व्यक्त करती हूं और इसके कारण परेशान होने वाले और चोट लगने वालों से ईमानदारीपूर्वक माफी मांगती हूं.” उन्होंने कहा है ‘‘गहरे दुख के साथ, मैंने इस अभियान से बाहर निकलने का निर्णय लिया है क्योंकि इस समय आसपास हो रही बातचीत परिणाम को सकारात्मक और समावेशी भावना से दूर करती है.”
लॉरियल समूह से संपर्क करने पर उसने बताया कि कंपनी ने उसके निर्णय को ‘मंजूर’ कर लिया है. कंपनी ने कहा है, ‘‘अपने ट्वीटों की सामग्री को लेकर अमिना के माफी मांगने और इसके बाद होने वाली प्रतिक्रियाओं के तथ्य की हम सराहना करते हैं.