21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,652 पद

शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना अगर आप देख रहे हैं, तो यूपी हायर एजुकेशन सर्विसेस कमीशन (यूपीएचइएससी) आपको एक मौका दे रहा है. कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद की 1,652 रिक्तियों की घोषणा की है. यह आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन कार्य करता है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न […]

शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना अगर आप देख रहे हैं, तो यूपी हायर एजुकेशन सर्विसेस कमीशन (यूपीएचइएससी) आपको एक मौका दे रहा है. कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद की 1,652 रिक्तियों की घोषणा की है. यह आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन कार्य करता है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेज और संस्थानों में नियुक्तियां होंगी. इस पद पर आवेदन 21 अप्रैल, 2014 तक स्वीकार किये जायेंगे.

पद एवं रिक्तियां

असिस्टेंट प्रोफेसर (लेरर) के लिए कुल 1,652 पद. (सामान्य वर्ग के लिए 826, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 449, अनुसूचित जाति के लिए 348 और अनुसूचित जनजाति के लिए 29, विकलांग उम्मीदवारों के लिए 49, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 33 रिक्तियां.) इसके तहत विषयों के आधार पर रिक्तियां निमA प्रकार हैं-

अर्थशास्त्र के लिए 80, अंगरेजी के लिए 61, इतिहास के लिए 34, उर्दू के लिए पांच, गृह विज्ञान के लिए पांच, चित्रकला के लिए 18, दर्शनशास्त्र के लिए 11, प्राचीन इतिहास के लिए 23, भूगोल के लिए 102, मनोविज्ञान के लिए 41, मानवशास्त्र के लिए दो, राजनीति शास्त्र के लिए 82, समाज कार्य के लिए एक, समाज शास्त्र के लिए 74, सैन्य विज्ञान के लिए 39, संगीत (गायन) के लिए छह, संगीत (तबला) के लिए छह, संगीत (सितार) के लिए चार, संस्कृत के लिए 76, शारीरिक शास्त्र के लिए 41, हिंदी के लिए 128, उद्यानिकी के लिए आठ, कीट विज्ञान के लिए सात, ग्रामीण उद्योग के लिए एक, कृषि अर्थशास्त्र के लिए 14, कृषि अभियंत्रण के लिए आठ, कृषि प्रसार लिए तीन, कृषि रसायन के लिए 10, कृषि वनस्पति के लिए तीन, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान के लिए पांच, पादप रोग /प्लांट प्रोटेक्शन के लिए चार, प्लांट पैथोलॉजी के लिए एक, मृदा एवं भूमि संरक्षण के लिए चार, कृषि शस्य विज्ञान के लिए 12, कृषि सांख्यिकी के लिए दो, वाणिज्य के लिए 60, विधि के लिए 41, गणित के लिए 59, प्राणी विज्ञान के लिए 106, भौतिक विज्ञान के लिए 72, रसायन विज्ञान के लिए 138, वनस्पति विज्ञान के लिए 101, सांख्यिकी के लिए 10, भूगर्भ विज्ञान के लिए एक, बीएड के लिए 118 रिक्तियां.

पात्रता एवं वेतनमान

हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 ग्रेड वेतन- 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. इसके अलावा समय-समय पर कुछ अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाते हैं.

कैसे करें आवेदन

आवेदकों को आवेदन यूपीएचइएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है. जमा किये गये आवेदन-पत्र की दो प्रतियां साक्षात्कार के समय वांछित स्व-प्रमाणित कागजात के साथ आयोग के कार्यालय में जमा करनी होगी. बिना ऑनलाइन आवेदन किये ऑफलाइन मोड में भरे गये आवेदन को आयोग स्वीकार नहीं करेगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये जमा करने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले शुल्क को बैंक चालान के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करना होगा. आवेदन शुल्क की राशि से अलग बैंक कमीशन के रूप में 20 रुपये और देने होंगे. इसकी एक प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें. इसे साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिएhttp://www.uphesc.org/ देखें.

कुछ जरूरी जानकारियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :

21 अप्रैल, 2014.

पता : यूपी हायर एजुकेशन सर्विसेस कमीशन (यूपीएचइएससी), 18-ए, न्याया मार्ग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश. 211001

वेबसाइट : http://www.uphesc.org

http://www.uphesc.org/images/pdf/post-details.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें