वाशिंगटन : नासा का मंगल पर भेजा गया खोजी यान क्यूरियोसिटी रोवर मंगल की चट्टान पर तीसरी खुदाई करने के लिए तैयार है. खुदाई से मिले नमूनों के विश्लेषण से लाल ग्रह पर जीवन के लक्षणों के बारे में पता चल सकेगा.
नासा ने कहा कि खुदाई के लिए चिन्हित जगह की रोवर द्वारा सफाई की गई.जिस चट्टान को खोदा जाना है उसे अनौपचारिक रुप से पश्चिमी आस्ट्रेलिया की एक तंग घाटी विंडजाना का नाम दिया गया है.
क्यूरियोसिटी विज्ञान दल के सदस्य, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी की मेलिसा राइस ने बताया कि खुदाई से पहले जगह की सफाई से यह सामने आया कि चट्टान काफी सख्त है और उसका रंग सतह के लाल रंग के अलग सलेटी है. इन विशेषताओं ने हमें वहां खुदाई करने के लिए प्रेरित किया.खुदाई से हमें वहां की रासायनिक संरचना को समझने में मदद मिलेगी जिसकी वजह से वहां मौजूद तत्व चट्टान के रुप में बदल गये.
नासा ने कहा कि क्यूरियोसिटी द्वारा चट्टान के नमूने एकत्रित करने के मकसद से पूर्ण खुदाई किए जाने की तैयारी के लिए पहले एक मिनी ड्रिल किया गया.क्यूरियोसिटी चट्टान की खुदाई करने के बाद इकट्ठा हुए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजेगा.