झुमरीतिलैया (कोडरमा) : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिले के सात स्कूलों के कुल 35 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. डीएवी स्कूल के 11 बच्चों को 10 सीजीपीए मिला. बच्चों की कुल संख्या के परिप्रेक्ष्य में देखा जाये तो झुमरीतिलैया स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल का परिणाम बेहतर रहा है.
यहां के कुल 59 विद्यार्थियों में से छह ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. वहीं जयनगर स्थित आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के छह विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला. ग्रिजली विद्यालय का भी परिणाम बेहतर रहा है. यहां के चार विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है.
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर व जवहार नवोदय विद्यालय पूतो, कोडरमा के तीन-तीन विद्यार्थियों व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला.