जयनगर : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल (कटिया परसाबाद) का परिणाम बेहतर रहा है. यहां से कुल 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
विद्यालय के पिंटू कुमार यादव को 9.4 सीजीपीए, विनोद कुमार मोदी को 9.2 सीजीपीए, अनिल कुमार यादव को नौ सीजीपीए, रियासत अंसारी को नौ सीजीपीए, अनामिका राय को 8.8 सीजीपीए, संतोष कुमार को 8.8 सीजीपीए, रोहित कुमार को 8.8 सीजीपीए, बीरवल साव को 8.4 सीजीपीए, पिंटू कुमार को 8.4 सीजीपीए,पवन प्रेम को 8.2 सीजीपीए, राम निवास शरण को 8.2 सीजीपीए, निशांत राणा को 8.2 सीजीपीए, मोहसिन अंसारी को 8.2 सीजीपीए मिला. वहीं अभिषेक, देवीलाल यादव, शंभु कुमार राणा, भगवती गुप्ता व अब्दुल कलाम को आठ सीजीपीए मिला. रवींद्र कुमार को 7.8 सीजीपीए, आशीष राणा को 7.8 सीजीपीए, चमेली कुमारी को 7.6 सीजीपीए, रियाजउद्दीन को 7.6 सीजीपीए, सीताराम यादव को 7.8 सीजीपीए, सुभाष भुइयां को 7.4 सीजीपीए मिला.
विद्यालय के निदेशक मुंशी यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी.यह विद्यालय पहली बार सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है.