इस सूची में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली और हास्य कलाकार हसन मिन्हाज ने भी जगह बनायी है. इस पत्रिका ने सालाना सूची जारी करते हुए कहा, ये वे लोग हैं, जिन्होंने 2017 में खास पहचान बनायी पत्रिका में कहा गया कि 53 वर्षीय कमला ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युग में डेमोक्रेटिक पार्टी को एक उम्मीद दिखायी है.
कमला एक भारतीय मां और जमैकाई पिता की बेटी हैं और अमेरिकी सीनेट में निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी व्यक्ति हैं. उन्हें डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है और वह सीनेट में एकमात्र अश्वेत महिला हैं.