कोलकाता: इवीएम में गड़बड़ी, छिटपुट हिंसक घटनाओं, राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच पश्चिम बंगाल में लोकसभा के दूसरे चरण के तहत छह सीटों यानी रायगंज, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद व बालुरघाट में मतदान संपन्न हुआ. दूसरे चरण का मतदान काफी रोचक रहा. छह सीटों के कुल 78 उम्मीदवारों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी, सांसद मौसम बेनजीर नूर, अबू हासेम खान चौधरी, माकपा नेता मोहम्मद सलीम जैसे दिग्गज नेता मैदान में हैं.
प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद जंगीपुर सीट खाली होने पर वर्ष 2012 में हुए उप चुनाव में उनके बेटे अभिजीत 2,536 वोटों के बहुत कम अंतर से इस सीट से जीते थे. वर्ष 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस ने छह सीटों में से रायगंज, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद की पांच सीटें जीत ली थीं. इन सीटों पर कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ गंठबंधन में चुनाव लड़ी थी. आरएसपी बालुरघाट सीट जीत पायी थी. इन चुनावों के जरिए यह स्पष्ट हो जायेगा कि कांग्रेस उत्तर बंगाल में अपना गढ़ बचा पाती है या फिर तृणमूल कांग्रेस को उसके गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी मिलेगी? इधर यह भी महत्वपूर्ण प्रश्न है कि क्या कांग्रेस व तृणमूल की लड़ाई में वाममोरचा फायदा उठा पायेगा? मतदान गुरुवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ. कई बूथों पर शाम छह बजे के बाद भी चलता रहा. इन छह सीटों पर मतदान की सिलसिलेवार रिपोर्ट :
मतदान के पहले तीन घंटे
राज्य के छह सीटों पर हुए मतदान में पहले तीन घंटे के दौरान करीब 28 फीसदी वोट पड़े थे. यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि पहले तीन घंटे में मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा और अधिकतर मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में लगे दिखे. मॉक मतदान के बाद करीब 28 इवीएम को बदला गया जबकि कई जगहों पर इवीएम में खराबी के कारण इसे बदलना पड़ा.
अपराह्न् 12 बजे के हालात
दोपहर 12 बजे तक राज्य की छह सीटों पर मतदान के दौरान करीब 51 फीसदी वोट पड़ चुके थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि रायगंज में पहले पांच घंटे में 48 . 77 फीसदी मतदान हुआ जबकि बलुरघाट में 49.33 फीसदी, मालदा उत्तर में 59.94 फीसदी, मालदा दक्षिण में 50.07 फीसदी, जंगीपुर में 31.64 फीसदी और मुर्शिदाबाद में 52.96 फीसदी मतदान हो चुका था.
अपराह्न् एक बजे की स्थिति
अपराह्न एक बजे तक राज्य के छह सीटों पर करीब 51 प्रतिशत मतदान हुए. मुर्शिदाबाद में 67.53 प्रतिशत वोट पड़े जबकि रायगंज सीट पर 57.83 प्रतिशत, बालुरघाट सीट पर 65.44 प्रतिशत, मालदा उत्तर सीट पर 61.21 प्रतिशत, मालदा दक्षिण सीट पर 66.13 फीसदी व जंगीपुर सीट पर 60.78 प्रतिशत मतदान हुए. इस समयावधि में मालदा उत्तर संसदीय क्षेत्र के मालतीपुर इलाके के 86 व 87 नंबर मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प होने की घटना सामने आयी.
अपराह्न् डेढ़ बजे की स्थिति
जंगीपुर के खरग्राम इलाके के 204 और 205 नंबर मतदान केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट से मारपीट का आरोप केंद्रीय वाहिनी के जवानों पर लगाया गया है. इस मामले में दो एजेंटों के घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आयोग ने घटना की पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश जिला चुनाव अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी को दिया है. जंगीपुर के सागरदीघी में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हाजी नुरूल इस्लाम पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया. आरोप के मुताबिक वे अपने संसदीय क्षेत्र स्थित 20, 21 व 22 नंबर बूथ में समर्थकों के साथ जबरन घुसे. इस मामले में तीन मतदान कर्मियों को आयोग द्वारा हटाये जाने के निर्देश दिये जाने की बात सामने आयी है. साथ ही डीएम से रिपोर्ट मांगी गयी है जिसमें बूथ में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का ब्योरा भी शामिल है.
अपराह्न् दो बजे की स्थिति
कालियाचक के काठालबेड़िया में बूथ दखल करने को लेकर बमबाजी की घटना घटी. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो राउंड गोली चलानी पड़ी. आरोप लगाया गया है कि बमबाजी तृणमूल समर्थकों की ओर से किया गया है. इस घटना में एक महिला के घायल होने की खबर है. हालांकि आयोग की ओर से कहा गया कि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो पायी. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि करीब आधे घंटे में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित कर ली गयी. आयोग ने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया गया है. इधर डोमकल बूथ के निकट भी बमबाजी की घटना घटी. सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय वाहिनी के जवानों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी. वहां के कुछ बूथों में इवीएम खराब होने का आरोप भी राजनीतिक दलों की ओर से लगाया गया है.
अपराह्न् तीन बजे के हालात
अपराह्न तीन बजे तक राज्य की छह सीटों पर मतदान के दौरान करीब 69.54 फीसदी वोट पड़ चुके थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीन बजे तक रायगंज में 70.63 फीसदी मतदान हुआ जबकि बलुरघाट में 71.88 फीसदी, मालदा उत्तर में 68.95 फीसदी, मालदा दक्षिण में 68.30 फीसदी, जंगीपुर में 68.60 फीसदी और मुर्शिदाबाद में 70.30 फीसदी मतदान हो चुका था. इस दौरान ही डोमकल के 101 नंबर बूथ पर मतदान कराने की बजाए माइक्रो आब्जर्वर व प्रिसाइडिंग ऑफिसर खाने-पीने में रहे व्यस्त. इधर 102,102 नंबर बूथों में सिर्फ कांग्रेस पोलिंग एजेटों के ही मौजूद रहने का आरोप लगाया गया. आयोग को इसकी सूचना मिलते ही डोमकल के इन बूथों के एक प्रिसाइडिंग ऑफिसर व एक माइक्रो आब्जर्वर को हटा दिया गया.
अपराह्न् 3.30 बजे के हालात
मुर्शिदाबाद के डोमकल बूथ के निकट बमबाजी की खबर. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा फायरिंग की. अयोग ने पूरी स्थिति की प्रशासनिक अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट. मालदा दक्षिण के वैष्णवनगर में इवीएम में गड़बड़ी. मतदान की प्रक्रिया बाधित रही.
शाम पांच बजे की स्थिति
शाम पांच बजे तक राज्य की छह सीटों पर मतदान के दौरान करीब 79.63 फीसदी वोट पड़ चुके थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पांच बजे तक रायगंज में 79.24 फीसदी मतदान हुआ जबकि बालुरघाट में 82.84 फीसदी, मालदा उत्तर में 80.16 फीसदी, मालदा दक्षिण में 80.23 फीसदी, जंगीपुर में 76.93 फीसदी और मुर्शिदाबाद में 80.24 फीसदी मतदान हो चुका था.
शाम छह बजे के हालात : शाम पांच बजे तक मतदान के दौरान करीब 81.42 फीसदी वोट पड़ चुके थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि छह बजे तक रायगंज में 79.24 फीसदी मतदान हुआ जबकि बालुरघाट में 83.36 फीसदी, मालदा उत्तर में 80.73 फीसदी, मालदा दक्षिण में 80.23 फीसदी, जंगीपुर में 80.18 फीसदी और मुर्शिदाबाद में 84.78 फीसदी मतदान हो चुका था. मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता का कहना है कि कई बूथों में मतदान जारी थे. मतदान का प्रतिशत करीब 84 फीसदी पहुंच सकता है.