लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता राजनाथ सिंह के नाम के परचे बांट रहे हैं, लेकिन बोल रहे हैं, वोट फॉर मोदी. हिंदुओं का झुकाव हमेशा से भाजपा की तरफ रहा है, लेकिन मुसलमानों का? इस सवाल के आते ही प्रश्नचिह्न लग जाता है. लेकिन, यहां एक मुसलिम लेखक हैं, जो मोदी के भक्त नहीं हैं, लेकिन वोट उन्हें ही देंगे. नाम है अली मिर्जा. उन्होंने अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा है, मेरे जैसा मुसलमान मोदी को वोट क्यों देगा?
मिर्जा ने अपनी बात रखने के लिए सबसे पहले एक नोट लिखा कि मैं यह लेख एक मुसलमान होने के नाते लिख रहा हूं, मुसलिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए नहीं. मिर्जा ने आगे लिखा, मेरा यह प्रयास अपने दिल से निकलनेवाली आवाज को शब्दों तक पहुंचाने का है. लोग यह सोच सकते हैं कि इसके पीछे कोई निजी मकसद होगा, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यह वो समय है, जब देश के प्रत्येक व्यक्ति को सोचना होगा कि देश की कमान किसके हाथ में देनी चाहिए, मेरी समझ से नरेंद्र मोदी ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
* यह वो समय है, जब देश के प्रत्येक व्यक्ति को सोचना होगा कि देश की कमान किसके हाथ में देनी चाहिए, मेरी समझ से नरेंद्र मोदी ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
अली मिर्जा