शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के प्यारे भाइयों और बहनों… आप 9 तारीख को अपनी पसंद की सरकार चुनने वाले हैं जिन्होंने हिमाचल को लूटा है, 9 तारीख को उनकी विदाई करने का अवसर है.उन्होंने कहा कि आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करेंगे तो सही बटन दबेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी. कुछ नहीं बचा है, चारों तरफ जनता को जैसे मौका मिलता है, स्वच्छता अभियान चल ही रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि जो कांगड़ा से जीत दर्ज करता है. हिमाचल में उसकी सरकार बनती है. पीएम मोदी ने कहा कि जब पार्टी ने उनसे प्रचार के लिए कहा कि तो उन्होंने कहा कि हिमाचल तो जीतने वाले हो तो मुझे क्यों दौड़ा रहे हो. पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणपत्र की मजाक उड़ाया और कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली कांग्रेस की बात हिमाचल का बच्चा भी नहीं मानेगा. मुझे लग रहा है कांग्रेस पार्टी लाफिंग क्लब बन चुकी है. जमानत वाले मुख्यमंत्री मैनिफेस्टो में कह रहे थे कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा. अगर गलती हो जाए तो देश माफ कर देता है लेकिन अगर गलत इरादे से किया गया तो यह देश किसी को माफ नहीं करता.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर गलती हो जाए तो देश माफ कर देता है लेकिन अगर गलत इरादे से किया गया तो यह देश किसी को माफ नहीं करता है.हिमाचल की सरकार ने 5 राक्षसों को पनपने का मौका दिया है. ये इतने ताकतवर हैं कि शिमला की सरकार इनके सामने नाचने को मजबूर है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 5 राक्षस पाले हैं. पहला है खनन माफिया, दूसरा वन माफिया, तीसरा ड्रग माफिया, चौथा टेंडर माफिया और पांचवा दानव ट्रांसफर माफिया है. इन 5 दानवों की आत्मा पोलिंग बूथ के बटन में है. आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से प्रेरणा लेकर काम करने वाले अलगाववादी कहते हैं कि कश्मीर को आजाद करो. और हमारे जवान मरते दम तक उनके छक्के छुड़ाने में लगे रहते हैं। और इस कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि कश्मीर की आजादी की मांग सही है.
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कांगड़ा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा नहीं, सड़ी हुई सोच का नमूना है. जब पंडित नेहरू की सरकार थी, उस समय जनसंघ का जन्म हुआ. पंडित नेहरू कहा करते थे, ‘हम जनसंघ को जड़-मूल से उखाड़कर फेंक देंगे’.
9 नवंबर को है मतदान
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव मतदान 9 नवंबर को होगा. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर थी. हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी की जाएगी.
पीएम मोदी की रैली
भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी प्रत्याशियों के लिए 2, 4 और 5 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में कुल 7 रैलियां करेंगे. यही नहीं पीएम मोदी चार नवंबर को भी मंडी के सुंदरनगर, शाहपुर के रैत और कांगड़ा जिले के पालमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि पांच नवंबर को उनका कुल्लू और उना में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम पार्टी की ओर से रखा गया है.
#WATCH PM Modi addresses a public rally in Himachal Pradesh's Kangra https://t.co/zNylg2ZHMP
— ANI (@ANI) November 2, 2017