उत्तर प्रदेश में रायबरेली ज़िले के ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में एक हादसा हुआ है जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज़्यादा लोग जख़्मी हुए हैं.
रायबरेली की ज़िलाधिकारी संजय खत्री ने बीबीसी के साथ बातचीत में 20 लोगों के मरने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हादसे में जख्मी लगभग 57 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.
ये हादसा एनटीपीसी की 500 मेगावाट बिजली उत्पादन की अंडर ट्रायल यूनिट के बायलर में बुधवार दोपहर हुआ.
मॉरीशस दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के लिए दो लाख रुपए के मुआवज़े का भी एलान किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>