undefined
A shocking report has been disclosed by police saying the husband murdered his wife and created a fake story of bikers who came with gun and shot his wife dead. The police after investigation claims that the husband accepted his crime that he was facing money crisis and wished to go back to his first wife, that’s why he killed his second wife. This shocking murder mystery has been solved just after a day of this crime. Know this story in detail in this video. 25 अक्टूबर के दिन शालीमार गार्डन से एक सनसनीखेज़ हत्या का मामला सामने आया. इस मामले में खुलेआम कार में बैठी एक महिला की हत्या कर दी गई. कार में मौजूद पति ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में अहम खुलासा करते हुए पाया कि खुद उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके हत्या की मनगढ़ंत कहानियां सुनाई थी. यह पूरा मामला आपको भी हैरान कर देगा की कैसे एक पति ने पैसों और पहली पत्नी के लिए दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जानें पूरी ख़बर, इस वीडियो में.