<p>स्विट्ज़रलैंड के एक सैलानी जोड़े के साथ उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर सीकरी में रविवार को मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले चार अभियुक्तों को पहचान लिया गया है.</p><p>आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने बीबीसी को बताया, "चार लोगों ने क्वेंटिन येरेमी क्लेर्क और उनकी प्रेमिका मैरी ड्रोज़ पर रविवार को हमला किया."</p><p>पाठक ने बताया, "आगरा घूमने आए क्लेर्क और ड्रोज़ घूमते हुए काफ़ी दूर निकल गए थे जहां चार लोगों ने इन पर हमला कर दिया. हमलावर नाबालिग भी हो सकते हैं."</p><p>उन्होंने बताया कि इस स्विस जोड़े के थाने आने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा और इलाज करवाया.</p><p>पाठक का कहना है कि पीड़ित पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते थे, बावजूद इसके पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. </p><p>अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि येरेमी क्लेर्क आईसीयू में भर्ती हैं.</p><p>दोनों घायलों को पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था जहां से उन्हें आगरा रैफ़र कर दिया था.</p><p>क्लेर्क की हालत में सुधार न होने के कारण वो इलाज कराने दिल्ली आ गए थे. इस समय दिल्ली के अपोलो अस्पताल में क्लेर्क का इलाज चल रहा है.</p><p>भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उनके अधिकारी पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे.</p><p>इससे पहले क्लेर्क ने <a href="https://timesofindia.indiatimes.com/city/agra/swiss-couple-attacked-in-fatehpur-sikri/articleshow/61228525.cms">टाइम्स ऑफ़ इंडिया</a> से बातचीत में कहा था कि वो युवक मैरी के साथ सेल्फ़ी खिंचाना चाहते थे. </p><p>क्लेर्क ने बताया कि उन्होंने युवकों के साथ तस्वीरें खिंचा भी ली थीं लेकिन फिर भी वो उनका पीछा कर रहे थे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
स्विटज़रलैंड के सैलानी जोड़े के साथ आगरा में मारपीट
<p>स्विट्ज़रलैंड के एक सैलानी जोड़े के साथ उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर सीकरी में रविवार को मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले चार अभियुक्तों को पहचान लिया गया है.</p><p>आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने बीबीसी को बताया, "चार लोगों ने क्वेंटिन येरेमी क्लेर्क और उनकी प्रेमिका मैरी ड्रोज़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement