ठेठइटांगर (सिमडेगा) : कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एनोस एक्का ने सिमडेगा व ठेठइटांगर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. उन्होंने सिमडेगा प्रखंड के रिगड़ी, पहारटोली में सभा आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी गरीबों की पार्टी है तथा गरीबों के हित का काम करती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी को साथ देते हुए आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा विकास संभव नहीं है. विधायक कोचेडेगा गये जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा एक नया विद्युत ट्रांसफरमर भी लगवाया.
ठइटांगर प्रखंड के बेलाटोली में ग्रामीणों के साथ बैठक की बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मतियस बागे, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनमोहन कसेरा, मनोज जयसवाल, प्रेमचंद ठाकुर, सुरसेन लकड़ा, बाबू राम, विजय कुमार, अरविंद भगत के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.