जयनगर : योगियाटिल्हा पंचायत अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर निवासी राकेश दास व संगीता देवी की पुत्री नीलू कुमारी ने इंटर कला संकाय में 345 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है.
नीलू ने अपने माता पिता सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है. नीलू कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयनगर की छात्र है. उसके पिता दैनिक मजदूर हैं. नीलू आगे की पढ़ाई कर आइपीएस बनना चाहती है. वहीं इसी विद्यालय की शिला कुमारी (पिता मेधन यादव, रेभनाडीह) ने 330 अंक प्राप्त किया. कला में जिले में उसका आठवां स्थान है.
सफल छात्राओं को विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य वासुदेव यादव, रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख अनिता देवी, योगियाटिल्हा के मुखिया श्याम सुंदर यादव, पंसस तुलसी बढ़ई, हीरोडीह के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सादव, पंसस अर्जुन चौधरी, कस्तूरबा की वार्डेन अनुपमा रोशनी मिंज आदि ने उन्हें बधाई दी. ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा में भी इस प्रखंड के आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह के तीन छात्रों ने जिला स्तर पर अपना परचम लहराया था.