वाशिंगटन : अमेरिका की सेना ने इस्लामिक स्टेट के लिए ड्रोन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तीन लोगों को मार गिराया है. बगदाद में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल रयान डिल्लन ने कल पेंटागन में संवाददाताओं को बताया कि सितंबर के मध्य माह में सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में तीन व्यक्ति मारे गए.
डिल्लन ने बताया कि इनमें से दो व्यक्ति ड्रोन बनाने के लिए जिम्मेदार थे. तीसरा व्यक्ति ड्रोन डेवलेपर था. इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक में निगरानी करने और छोटे हथियारों को दागने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है.