काबुल : अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर रॉकेट्स से हमले की खबर है. जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के इंटरनेश्नल काबुल एयरपोर्ट पर कई रॉकेटों से हमला किया गया हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Mattis, Stoltenberg in #Kabul to Meet #Afghan Officialshttps://t.co/v3oDf2XzU1 pic.twitter.com/XLlCq9BfEH
— TOLOnews (@TOLOnews) September 27, 2017
हमले के बाद अधिकारियों ने फौरन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को खाली कराया. यह रॉकेट काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक गिरे. रिपोर्ट्स की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास करीब 20-30 रॉकेट दागे गये. ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि इनका निशाना एयरपोर्ट न होकर पास ही स्थित नाटो का बेस हवाई अड्डा हो सकता है.
यहां उल्लेख कर दें कि भारत का दौरा पूरा करके अफगानिस्तान गये अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां के एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमले किये गये. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज से बात करते हुए एक शख्स ने बताया है कि मैटिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां एक के बाद एक 20-30 रॉकेट गिरे.
#KabulAttack – Reports indicate between 20 and 30 rockets landed in airport and surrounds but target could be #NATO base adjoining airport pic.twitter.com/C3BmFqLHc1
— TOLOnews (@TOLOnews) September 27, 2017