21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारिया तूफान से डोमिनिका में भारी तबाही, प्रधानमंत्री ने कहा-हमने सबकुछ खो दिया

पोइंते-ए-पाइत्रे (फ्रांस) : कैरेबियाई द्वीप डोमिनिका अभी इरमा के प्रकोप से उबर भी नहीं पाया था कि अब तूफान मारिया ने तबाही मचायी है. नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने कुछ ही घंटों के भीतर ही मारिया तूफान को श्रेणी चार से श्रेणी पांच में पहुंचता दर्ज किया और हवा की गति 257 किलोमीटर प्रति घंटा […]

पोइंते-ए-पाइत्रे (फ्रांस) : कैरेबियाई द्वीप डोमिनिका अभी इरमा के प्रकोप से उबर भी नहीं पाया था कि अब तूफान मारिया ने तबाही मचायी है. नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने कुछ ही घंटों के भीतर ही मारिया तूफान को श्रेणी चार से श्रेणी पांच में पहुंचता दर्ज किया और हवा की गति 257 किलोमीटर प्रति घंटा बतायी. इस तूफान के और अधिक प्रचंड होने तथा अगले कुछ दिन में हवाओं की गति और बढ़ने की आशंका जतायी गयी है.

डोमिनिक के प्रधानमंत्री रोजवेल्ड स्केरीट ने कहा, हमने सबकुछ खो दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. उन्होंने कहा, मुझे सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि लोंगों के घायल होने और मौत की भी खबर मिलेगी. फ्रांसीसी कैरेबियाई द्वीप गुआडेलूप ने सभी खतरेवाले क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दे दिया है. करीब चार लाख की आबादीवाले मार्टिनिक में लोगों से घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. तूफान की वजह से तेज बारिश हो रही है.

बिजली आपूर्तिकर्ता इडीएफ ने बताया कि भारी बारिश के कारण मार्टीनिक के करीब 16,000 घरों की बिजली चली गयी. इस बीच, खबर है कि डोमिनिका द्वीप तक पहुंचने तक मारिया श्रेणी पांच का तूफान बन गया और इसके और अभी इसके और उग्र होने की आशंका है.

इससे पहले रोजवेल्ड स्केरीट ने फेसबुक पर लिखा, हवाएं बेरहम हैं. हम भगवान की कृपा से ही बच सकते हैं. कुछ ही देर बाद उन्होंने पोस्ट किया कि तेज हवा की वजह से उनके मकान की छत उड़ गयी और अंदर पानी भर गया. उन्होंने अगले पोस्ट में बताया कि उन्हें बचा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें