17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हाफिज सईद का संगठन अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव में उतरेगा. पिछले महीने जमात-उद-दावा ने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम से पार्टी के गठन का एलान किया था. लाहौर में नेशनल असेंबली की एनए-120 सीट पर रविवारको हुए उप चुनाव में जमात-उद-दावा समर्थित उम्मीदवार शेख याकूब […]

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव में उतरेगा. पिछले महीने जमात-उद-दावा ने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम से पार्टी के गठन का एलान किया था. लाहौर में नेशनल असेंबली की एनए-120 सीट पर रविवारको हुए उप चुनाव में जमात-उद-दावा समर्थित उम्मीदवार शेख याकूब तीसरे स्थान पर रहा. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज जीतीं और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की उम्मीदवार यासमीन राशिद दूसरे स्थान पर रहीं.

याकूब ने कहा कि नया संगठन अगले साल होनेवाले चुनाव में हर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा. याकूब मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले एनए-120 सीट का उपचुनाव में खड़ा होना चाहता था , लेकिन ऐसा नहीं कर सके क्योंकि यह पार्टी अभी चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं हुई है.

समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से 2012 में जारी प्रतिबंधित लोगों की सूची में याकूब का नाम शामिल था. याकूब ने कहा, हमें एनए-120 में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यह हमारा पहला चुनाव था और लोगों ने हमारा स्वागत किया. उसने कहा, हम राजनीतिक मैदान में अपना पैर जमाने के लिए आ रहे हैं. लोग ऐसी पार्टी चाहते हैं जो पाकिस्तान को भारत, अमेरिका और इस्राइल जैसे दुश्मनों के खिलाफ मजबूत बनाये और साथ ही लोगों की बुनियादी समस्याओं का भी समाधान करे. जमात-उद-दावा ने उसी समय मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन किया था जब सईद को नजरबंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें