नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से लगतार संघर्ष विराम नियमों का उल्लंघन कर की जा रही गोली-बारी और इससे दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बीच उसकी भारत के साथ वार्ता होगी. रातले और किशनगंगा पनबिजली परियोजनाओं को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे दौर का विचार-विमर्श वाशिंगटन में विश्व बैंक के तत्वावधान में 14 और 15 सितंबर को होगा.
इस खबर को भी पढ़ें: सिंधु जल समझौता : भारत के रुख से घबराया पाक, विश्व बैंक से जतायी आपत्ति
हालांकि, रातले और किशनगंगा पनबिजली परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति जतायी है. दूसरे दौर के विचार-विमर्श में भारतीय पक्ष का नेतृत्व केंद्रीय जल संसाधन सचिव अमरजीत सिंह करेंगे. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, भारत के सिंधु जल आयोग तथा केंद्रीय जल आयोग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि हमारे सचिव की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल रातले और किशनगंगा पनबिजली परियोजनाओं पर पाकिस्तान एवं विश्व बैंक के साथ 14 और 15 सितंबर को तकनीकी चर्चाओं के दूसरे दौर में हिस्सा लेगा. अधिकारी ने बताया कि पहले दौर का विचार-विमर्श वाशिंगटन में इस साल 31 जुलाई और एक अगस्त को हुआ था.