रांची: सुबह नौ बजे संवाददाता कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के घर पहुंचा. देखा, तो एचइसी स्थित उनके घर के बाहर लोगों का रेला लगा था. क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों और कार्यक्रम की रूटीन बना कार्यकर्ता श्री सहाय को दिखाने पहुंचे थे. सुबोधकांत और उनके भाई सुनील सहाय कार्यकर्ताओं से मिल कर कार्यक्रम की जांच कर हरी झंडी दे रहे थे.
मिलने-जुलने का कार्यक्रम लगभग साढ़े दस बजे तक चलता रहा. तब तक टेंपो-टैक्सी चालक संघ के सदस्य भी श्री सहाय से मिलने पहुंच गये थे. घर के बाहर वे लोग सुबोधकांत जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. श्री सहाय उनसे मिलने घर के बाहर निकले. बात की, उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन देते हुए समर्थन मांगा. कहा कि मैंने ट्रैफिक एसपी से बात की है. अगर वह नहीं सुनते हैं तो चुनाव के बाद पुलिसकर्मियों का तबादला किया जायेगा. इस बीच टीवी और स्टेज के प्रसिद्ध कलाकार लिलिपुट और सूरज थापर श्री सहाय के घर पहुंच गये. दोनों कलाकारों को देखने के लिए वहां काफी भीड़ जुट गयी. श्री सहाय ने उनको अंदर ले जाकर बातचीत की. थोड़ी देर बाद दोनों कलाकार रेखा सहाय के साथ प्रचार करने निकल गये. इधर, सुबोधकांत का कार्यकर्ताओं से मिलना-जुलना जारी रहा. दोपहर होने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गयी. कोई कार्यालय खोलने, तो कोई क्षेत्र में कार्यक्रम करने का प्रस्ताव लेकर उनके पास आया था.
कई लोग रामनवमी का चंदा लेने भी पहुंचे थे. ज्यादातर लोगों से सुनील सहाय ने अलग कमरे में ले जाकर बात की. तब तक श्री सहाय से बात करने मीडिया के लोग भी पहुंच गये. मीडिया को बाइट देने के बाद वह घर से निकल गये. तीन गाड़ियों के काफिले में हरमू रोड स्थित सेलीब्रेशन हॉल पहुंचे. वहां लोगों को संबोधित करते हुए अपने लिये समर्थन मांगा. सेलीब्रेशन हॉल में ही उन्होंने हलका नाश्ता किया. जलेबी खाते हुए वहां से निकले. गाड़ी में बैठते ही उनका मोबाइल बजा. पिस्का मोड़ से किसी कार्यकर्ता ने फोन किया था. हाल-चाल पूछने के बाद श्री सहाय उससे क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों के बारे में पूछते हैं और अच्छे से काम करने की हिदायत देते हैं. थोड़ी देर बाद उनको बेटी का फोन आता है. सुबोध पूछते हैं कब आ रही हो ? जवाब सुनने के बाद सुबोधकांत अपना हाल सुनाते हैं. कहते है यहां सब कुछ ठीक है. अभी कैंपेन में हूं. खूब भाग-दौड़ चल रही है. इसके बाद वह पुरुलिया रोड स्थित एचडीसी सभागार पहुंचे. मसीही समुदाय के लोगों ने वहां श्री सहाय के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. दोपहर बाद वह चैती दुर्गापूजा के भंडारा में शामिल होने वर्धमान कंपाउंड के लिए निकले.
वर्धमान कंपाउंड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उनका इंतजार कर रहे थे. देर से आने के लिए उन्होंने सबसे क्षमा मांगी. भंडारा में शिरकत की. फिर अपने लिए समर्थन मांग कर विदा हुए. वर्धमान कंपाउंड से उनका काफिला कांके की ओर चला. अरसंडे (बोड़या) पहुंच कर उन्होंने स्थानीय महिला समिति के साथ बैठक की. महिलाओं को क्षेत्र में घर-घर जाकर पार्टी के लिए समर्थन जुटाने को प्रेरित किया. शाम तक वह बोड़या में ही रहे. बोड़या चौक पर आयोजित मिलन समारोह में भी शामिल हुए. सूरज ढलने के बाद श्री सहाय बोड़या से चले. उसके बाद वह रामनवमी के समारोहों में शामिल होने चल दिये. देर रात तक उन्होंने किशोरगंज, मधुकम, रातू रोड और नगड़ी में आयोजित रामनवमी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. रात 11 बजे के करीब वह वापस अपने घर लौट गये.