भारत और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सिरीज़ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. चार मैचों में जीत के साथ भारतीय क्रिकेटर मैदान के बाहर भी खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं.
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने सिरीज़ के चौथे मुकाबले में विराट कोहली का विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए थे.
अपनी इसी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए मलिंगा ने अपने घर में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हुए.
कोहली-रोहित के कमाल से जीता भारत
इस पार्टी की तस्वीरें रोहित और शिखर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शिखर धवन ने फोटो के साथ लिखा है, ”मलिंगा के घर में श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ बहुत अच्छा वक्त गुज़रा.” वहीं रोहित ने लिखा, ”अच्छे दोस्तों के साथ बेहतरीन रात.”
इस पार्टी में युजवेंद्र चहल और केएल राहुल भी दिख रहे हैं. वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और महेला जयवर्धने को भी डिनर पार्टी का आनंद लेते देखा जा सकता है.
मैदान में लगाया था मलिंगा को गले
इससे पहले गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में जब मलिंगा ने कोहली को आउट किया, तब रोहित शर्मा ने मलिंगा को गले लगाया था.
दरअसल, विराट का विकेट मलिंगा के वनडे करियर का 300वां विकेट था और रोहित शर्मा मलिंगा को उनकी इसी उपलब्धि पर बधाई दे रहे थे. उस मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए 131 रन बनाए थे.
भारत इस वनडे सिरीज़ में 4-0 से आगे है और रविवार को खेले जाने वाले मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा. इस मैच में शिखर धवन नहीं खेल पाएंगे. शिखर अपनी बीमार मां को देखने के लिए भारत लौट आए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.