वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े एक शक्तिशाली सीनेटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्होंने उस ‘स्थिरता’ या ‘योग्यता’ का प्रदर्शन नहीं किया है, जो देश का प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने के लिए जरूरी है. सीनेटर ने वर्जीनिया में हुई नस्ली हिंसा पर ट्रंप के विवादित बयानों की पृष्ठभूमि में यह बात कही है.
सीनेट की विदेशी संबंधों की शक्तिशाली समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब कॉर्कर ने कहा कि यदि ट्रंप व्हाइट हाउस में तर्कसंगत बदलाव नहीं करते तो उन्हें डर है कि देश संकट में फंस जायेगा. टेनेसी में एक टाउनहॉल में बैठक के बाद कॉर्कर ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति वह स्थिरता या योग्यता नहीं दिखा पाये हैं, जो उन्हें सफल होने के लिए दिखानी चाहिए.’ कॉर्कर का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि एक बार ट्रंप उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने पर विचार कर रहे थे. चुनाव के बाद वह उन्हें विदेश मंत्री बनाने पर भी विचार कर रहे थे. सीनेट की विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष होने के नाते कॉर्कर अमेरिका की विदेश नीति को रुप देने में एक अहम भूमिका निभाते हैं.
कॉर्कर ने कहा, ‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि ट्रंप कुछ आत्मावलोकन करने के लिए प्रेरित हों, वह उस काम को करें जो स्थिरता दिखाने के लिए जरूरी है, जो योग्यता दिखाने के लिए जरूरी है, जो यह दिखाने के लिए जरूरी है कि वे हमारे देश का चरित्र समझते हैं और हमारे देश की जनता का सर्वश्रेष्ठ लेकर आने के लिए रोज काम करते हैं.