रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने सोमवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव में झाविमो को समर्थन देने की घोषणा की. इस अवसर पर श्री मरांडी ने कहा कि सूर्य सिंह बेसरा का सहयोग पूर्व में भी झाविमो को जमशेदपुर और खरसांवा चुनाव में मिल चुका है. भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी गठबंधन धर्म निभायेगी और जहां संभावना होगी एक दूसरे को सहयोग करेगी.
श्री बेसरा के साथ दिल बहादुर, पंकज मंडल, राकेश श्रीवास्तव ने भी समर्थन करने की घोषणा की. श्री बेसरा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी साफ छविवाले नेता है. झामुमो नेता शिबू सोरेन ने हमेशा राज्य में सौदा किया है और झारखंड को लूटने का काम किया है. केंद्र में सरकार बचाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये का घूस कांड इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो ने आजसू को हाईजैक कर लिया है.
सुदेश महतो नकली आजसू के नेता है. तृणमूल कांग्रेस में जाने के सवाल पर श्री बेसरा ने कहा कि जब अन्ना हजारे पीछे हट गये तो उन्होंने भी जाने से इनकार कर दिया. तृणमूल में शामिल नेताओं की छवि अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास केवल बाबूलाल ही कर सकते हैं. राज्य में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है. भाजपा नेता अजरुन मुंडा ने भी झारखंड को लूटने का काम किया है. अजरुन मुंडा अपने कार्यकाल में असफल साबित हो चुके है.