10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब चीनी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के टोही विमान को घेरा तो…

वाशिंगटन: पूर्वी चीन के ऊपर दो चीनी विमानों और एक अमेरिकी टोही में टक्कर होते-होते बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार अमेरिकी नौसेना का टोही विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर पहुंचा तो दो चीनी लड़ाकू विमानों ने उसे घेर लिया जिसके बाद आसमान में इनके बीच टक्कर होते-होते बची. चीन के जाल में फंसते […]

वाशिंगटन: पूर्वी चीन के ऊपर दो चीनी विमानों और एक अमेरिकी टोही में टक्कर होते-होते बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार अमेरिकी नौसेना का टोही विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर पहुंचा तो दो चीनी लड़ाकू विमानों ने उसे घेर लिया जिसके बाद आसमान में इनके बीच टक्कर होते-होते बची.

चीन के जाल में फंसते देश

मामले को लेकर पेंटागन ने कहा कि पूर्वी चीन सागर में रविवार को दो चीनी जे 10 लडाकू विमानों ने ‘ ‘असुरक्षित ‘ ‘ तरीके से अमेरिकी नौसेना के एक निगरानी विमान को बाधित कर दिया. पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘ पूर्वी चीन सागर के उपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उडान भर रहे (अमेरिका के नौसैन्य विमान) ईपी 3 के मार्ग को दो चीनी जे 10 विमानों ने बाधित किया. इनमें से एक तेजी से इसके नीचे आया और इसके बाद उसने गति धीमी कर दी.’ ‘

चीनी सीमा तक पहुंच आसान बनाने के लिए भारत बना रहा है सुरंग

डेविस ने बताया कि विमान को टक्कर से बचाने के लिए अमेरिकी विमान चालक को वहां से जाना पडा. उन्होंने कहा, ‘ ‘हमने इसे बहुत निकटता से देखा.’ ‘ एक अन्य पेंटागन अधिकारी ने चीन के इस कदम को ‘ ‘असुरक्षित ‘ ‘ बताया. डेविस ने कहा कि यह घटना पूर्वी चीन सागर और पीले सागर के बीच के क्षेत्र में रविवार को हुई. उन्होंने कहा कि चीनी लडाकू विमान कुछ देर वहां एक साथ उड़ान भरते रहे.

डेविस ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘ ‘विमान को सुरक्षित तरीके से बाधित किया जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जिस तरीके से विमान का मार्ग बाधित किया गया वह सुरक्षित नहीं था.’ ‘ उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें