9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं

मैंने हाल में ही बीसीए की पढ़ाई पूरी की है. मैं अपने कैरियर को लेकर काफी दुविधा में हूं. कृपया बतायें कि बीसीए करने के बाद अब मैं क्या करूं?शुभम क्रांति, इ-मेल से अगर आपने बीसीए पूरा कर लिया है, तो आप अपनी रुचि के मुताबिक एमबीए या एमसीए में से किसी एक कोर्स को […]

मैंने हाल में ही बीसीए की पढ़ाई पूरी की है. मैं अपने कैरियर को लेकर काफी दुविधा में हूं. कृपया बतायें कि बीसीए करने के बाद अब मैं क्या करूं?
शुभम क्रांति, इ-मेल से

अगर आपने बीसीए पूरा कर लिया है, तो आप अपनी रुचि के मुताबिक एमबीए या एमसीए में से किसी एक कोर्स को करके पोस्टग्रेजुएशन कर सकते हैं. यदि आप डेवलपमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं, एमसीए और प्रोजेक्ट मैनेजर आदि मैनेजेरियल जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए एमबीए करना ठीक होगा. इसके अलावा यदि आप जॉब करना चाहते हैं, तो अपना क्षेत्र सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में से एक चुन कर कुछ सर्टिफिकेशन कोर्सेस हार्डवेयर के लिए एमसीएसइ, सीसीएनए आदि और सॉफ्टवेयर के लिए डॉट नेट या जावा का सर्टिफिकेशन कोर्स करके इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.

अभी मैं 10वीं में हूं. मुङो 11वीं और आइआइटी कोचिंग संस्थान के बारे में जानकारी दें. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आइआइटी और एमएड को छोड़कर और क्या रास्ते हैं?

अमन भारती, इ-मेल से

आइआइटी एंट्रेंस की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग करना जरूरी नहीं है. यदि आप एनसीइआरटी की किताबों से अच्छी तरह मन लगा कर पढ़ाई करें, तो आपको 12वीं और एंट्रेंस दोनों ही परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी. एनसीइआरटी की किताबों से तैयारी करने के बाद पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को आप समय बद्ध तरीके से हल करें, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी. रही बात आइआइटी और मेडिकल के अलावा कैरियर की, तो कंप्यूटर्स के लिए बीएससी-आइटी/ बीसीए, सेल्स में कैरियर बनाने के लिए बीबीए, मीडिया के लिए मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन, ट्रेवल के क्षेत्र में जाने के लिए टूरिज्म और ट्रेवल से ग्रेजुएशन आदि बहुत से ऑप्शंस हैं. टीचर बनने के लिए बीएड भी किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत ऑप्शंस हैं, लेकिन सबसे पहले आपको खुद की रुचि के बारे में जानना होगा.

मैं बीटेक फाइनल इयर में हूं. मेरी सामान्य जानकारी और कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी है. कृपया बतायें कि अच्छी नौकरी पाने के लिए मुङो क्या करना चाहिए.

नवनीत कौल, इ-मेल से

आपको अपने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के पास जाकर कैंपस या ऑफ कैंपस प्लेसमेंट्स के बारे में पता करना चाहिए. जॉब के बारे में पता चलने पर वहां जाकर लिखित परीक्षा दें और आगे की प्रक्रिया में शामिल हों. अगर आप यह सब कर चुके हैं, तो आप इंटरनेट/ न्यूजपेपर आदि के द्वारा नौकरी की तलाश करके आवेदन कर सकते हैं. यदि आप इसमें सफल नहीं भी हो पाते हैं, तो शुरुआती असफलतों से निराश न हों. खुद पर भरोसा रखें. अपने प्रयासों को तब तक जारी रखें, जब तक आपको सफलता न मिल जाये.

मैं जानना चाहता हूं कि क्या स्वामी विवेकानंद शुभारती यूनिवर्सिटी (मेरठ, उत्तर प्रदेश) यूजीसी से अप्रूव्ड है?

अफजल अमानउल्लाह, इ-मेल से

आप जिस किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर रहे हों या डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ रहे हों, उसे यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) या डीइसी (डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल) में से किसी एक से मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. आप वेबसाइट 666.4ॅू.ूं.्रल्ल पर जाकर मान्यता प्राप्त संस्थानों की लिस्ट देख सकते हैं और इच्छित संस्थान के बारे में जान सकते हैं.

मैंने बीएससी जूलॉजी ऑनर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इस वक्त मैं एक ट्रैवल एजेंसी में रिजर्वेशन मैनेजर के पद पर काम कर रही हूं. लेकिन जॉब के साथ मैं डिस्टेंस लर्निग से एमबीए करना चाहती हूं. क्या इस दिशा में सोचना सही है. अगर हां, तो मुङो डिस्टेंस लर्निग से एमबीए करने के लिए अच्छे कॉलेज के बारे में बतायें. क्या इसके लिए सिंबायोसिस और सिक्किम मणिपाल ही बेस्ट ऑप्शन हैं?

रियांका उपाध्याय, इ-मेल से

यदि आप डिस्टेंस लर्निग से एमबीए करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. रही अच्छे संस्थान की बात, तो आप किसी भी डिस्टेंस लर्निग इंस्टीट्यूट से एमबीए कर सकती हैं, क्योंकि सभी डिस्टेंस लर्निग इंस्टीट्यूट एक ही अप्रूविंग अथॉरिटी से अप्रूव्ड हैं.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in

डॉ अनिल सेठी

मोटिवेटर एंड काउंसेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें