बड़हरिया : प्रखंड के पड़रौना गांव में प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातून के आवास पर जदयू प्रदेश महासचिव सह सैफे वेलफेयर ट्रस्ट के चैयरमैन अमीरुलल्लाह सैफी द्वारा मंगलवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में देश में अमन व आपसी भाईचारे के साथ मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी गयीं. इसमें डीडीसी राजकुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर, जदयू नेता प्रो. महमूद हसन अंसारी, जिला
पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, राजद नेता मो. एहतेशामुल ह़क सिद्दीकी, डा. नुरुल हक, मुखिया कफिल अहमद, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष जुनैद रिजवी, बीडीसी सदस्य मुन्ना सिंह, जेइ प्रह्लाद कुमार, इम्तेयाज खान, अरमान खान, पिंटू कुमार, संजीत कुमार राम, संजय कुशवाहा, दीपलाल प्रसाद, पप्पू खान, ऐनुल्लाह सैफी, रवींद्र यादव, जमाल सैफी, लड्डन सैफी, अशरफ अली शाह, एएसआइ मो. अनस सहित सैकड़ों रोजेदार शामिल थे.