दार्जिलिंग: लोकसभा चुनाव के लिए भरे जा रहे नामांकन पत्रों के स्कूटनी के बाद ही जीएनएलएफ सुप्रीमो सुभाष घीसिंग दार्जिलिंग में विराट जनसभा आयोजित कर अपना चुनावी विचार सार्वजनिक करेंगे.
यह जानकारी जीएनएलएफ पार्टी सूत्रों की ओर से दी गयी है. 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर 19 मार्च को अधिसूचना जारी हो चुकी है. 26 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. शनिवार को माकपा व बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया.
24 मार्च को मोरचा समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. तृणमूल उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया भी 26 मार्च के भीतर नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. नामांकन पत्रों की स्कूटनी 27 मार्च को होगी व 29 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे.
इसके बाद ही जीएनएलएफ सुप्रीमो सुभाष घीसिंग चुनाव के संदर्भ में अपना विचार सार्वजनिक करेंगे. उल्लेखनीय है कि सुभाष घीसिंग 19 मार्च को सिलीगुड़ी के निकट खपरैल मोड़ स्थित अपने किराये के घर से दार्जिलिंग के डॉ जाकीर हुसैन रोड स्थित अपने निजी आवास में लौट चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, हर रोज विभिन्न क्षेत्रों व गांव-बस्तियों से जीएनएलएफ समर्थक उनसे मिलने आ रहे हैं. दूसरी ओर, दार्जिलिंग नगरपालिका अंतर्गत सदर दो में जीएनएलएफ की नयी कमेटी के गठित होने की खबर मिली है. नयी कमेटी में ललित तामांग को अध्यक्ष, विकास छेत्री को उपाध्यक्ष, दीपक छेत्री को सचिव, दिव्य थापा को सहसचिव व छिरिंग तामांग एवं रमेश सुब्बा को लेकर कुल 14 कार्यकर्ताओं को चयनित किया गया है.