रांची: वर्ष 1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी की लहर थी. इंदिरा गांधी के नेतृत्ववाली कांग्रेस को पूरे देश में 362 सीटें मिली थीं. संयुक्त बिहार के समय झारखंड वाले इलाके में इंदिरा की लहर दिखी थी. कांग्रेस ने 13 में से 11 सीटें जीती.
दो सीटों में से एक पर एनइ होरो जीते थे. वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खूंटी सीट से लड़े थे. इस सीट पर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं था. कांग्रेस की झोली में सिंहभूम की सीट भी नहीं गयी थी. यहां से मारन सिंह पूर्ति चुनाव जीते थे. पलामू सीट से कांग्रेस की कमला कुमारी फिर चुनाव जीत गयी थीं.
धनबाद में विनोद बिहारी महतो सीपीएम उम्मीदवार के रूप में धनबाद से चुनाव लड़े थे. वह कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण शर्मा से बुरी तरह हार गये थे. श्री शर्मा को एक लाख से अधिक मत मिले थे, लेकिन श्री महतो को मात्र 36 हजार मत ही मिल सके थे.