लंदन ब्रिज पर शनिवार को राहगीरों को वैन से कुचलने और छुरा घोंपने वाले खुर्रम शहजाद बट के मामू ने बीबीसी से विशेष बातचीत की और बताया कि उन्हें इस हमले में मारे गए लोगों के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन उनका मानना है कि मारे गए लोग उनके अपने ही थे.
बीबीसी के उस्मान ज़ाहिद ने खुर्रम शहजाद बट के शहर झेलम में उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनके मामा नासिर डार से बातचीत की और पूछा कि क्या उन्होंने खुर्रम के व्यवहार में बदलाव महसूस किया था.
देखें पूरी बातचीत.