2022 Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी की सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा इन दिनों चर्चा में है. अब यह कार लॉन्चिंग के करीब पहुंच गई है. मारुति सुजुकी ने नयी मारुति ब्रेजा की टीजर तस्वीर भी जारी की है. सामने आये टीजर में सिल्हूट और एलईडी हेडलैम्प दिखाई दे रहे हैं. टीजर से यह भी पता चलता है कि नयी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है. यह कार भारतीय बाजार में 30 जून को लॉन्च की जा सकती है. कंपनी ने न्यू जेनरेशन 2022 मारुति ब्रेजा की बुकिंग भी ऑफिशियल तौर पर शुरू कर दी है. यदि आपको भी नई ब्रेजा का इंतजार था तो आप मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये की शुरुआती राशि का ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी कार प्री-बुक कर सकते हैं. ऑल-न्यू ब्रेजा कमांडिंग ड्राइविंग स्टांस और मस्कुलर एग्रेसिव लुक के साथ आ रही है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस यह कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतरीन डिजाइन, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए