झारखंड में बर्ड फ्लू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. बोकारो के बाद राजधानी रांची में बर्ड फ्लू से मुर्गे-मुर्गियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. होली के ठीक पहले मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सरकारी आवास में बर्ड फ्लू से मुर्गे-मुर्गियों की मौत हुई है. पशुपालन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. इसके पहले बड़ी संख्या में बोकारो में मुर्गे-मुर्गियों की मौत हुई थी, जिसके बाद रांची से एक टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया था.
Bird flu has started spreading in Jharkhand. After Bokaro, the death of chickens due to bird flu has been confirmed in the capital Ranchi. Due to this there is an atmosphere of panic among the people. The confirmation of bird flu in chickens just before Holi has increased the concern of the people. Chickens have died due to bird flu in the official residence of Union Minister Arjun Munda in the capital Ranchi. The Animal Husbandry Department has confirmed this. Earlier, a large number of chickens had died in Bokaro, after which a team from Ranchi was sent there for investigation.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए