झारखंड : खुल रहे हैं स्कूल, कोचिंग, जिम और पार्क को लेकर भी अहम फैसला

झारखंड में एक फरवरी से स्कूल समेत कई अन्य चीजों में छूट दी गयी है. राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल खुल जायेंगे. वहीं, रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर की क्लास चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 12:34 PM

झारखंड : खुल रहे हैं स्कूल, कोचिंग, जिम और पार्क को लेकर भी अहम फैसला

झारखंड में एक फरवरी से स्कूल समेत कई अन्य चीजों में छूट दी गयी है. राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल खुल जायेंगे. वहीं, रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर की क्लास चलेगी. यानी क्लास 8 तक के बच्चे अब भी स्कूल नहीं जायेंगे. इसके अलावा जिम, कोचिंग और स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा पहले की तरह की मेडिकल से जुड़ीं चीजें व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, जबकि बाकी की दुकानें रात 8 बजे तक ही खोले जा सकेंगे.

17 जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल

साेमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सारेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्कूल समेत कई अन्य चीजों को खत्म करने संबंधी निर्णय लिया गया. राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल एक फरवरी से खोल दिये हैं. इन जिलों में धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम में सभी क्लास के स्कूल खुल गये हैं

रांची समेत इन जिलों के 8वीं के बच्चे अब भी नहीं जायेंगे स्कूल

रांची समेत 7 जिलों के बच्चे अब भी ऑफलाइन क्लास ही करेंगे. उन्हें अब भी स्कूल नहीं जाना है. इसके तहत रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चे स्कूल जायेंगे. इन जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़े होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है.जिम और स्टेडियम भी खुले.

Next Article

Exit mobile version