झारखंड समेत पूरे देश में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. लेकिन, झारखंड के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार प्रभात खबर के रांची कार्यालय में आज यानी 6 मार्च को ही सभी कर्मचारियों ने होली खेली. सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाये और होली की शुभकामनाएं दीं. इस होली मिलन समारोह में सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा और स्थानीय संपादक विजय पाठक ने प्रभात खबर के कर्मचारियों के साथ-साथ अखबार के विज्ञापनदाताओं, शुभचिंतकों, हॉकरों के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कर्मचारियों ने होली के गीत भी गाये. इस दौरान कार्यालय का पूरा माहौल होलियाना हो गया था.
The festival of Holi will be celebrated on March 8 across the country including Jharkhand. But, in the office of Prabhat Khabar, the most read of Jharkhand, all the employees played Holi today i.e. on 6 March. All the employees gushed each other and greeted Holi. Employees of all departments attended this Holi meeting. Prabhat Khabar Executive Editor Anuj Kumar Sinha and local editor Vijay Pathak wished the employees of Prabhat Khabar as well as newspaper advertisers, well-wishers, hawkers as well as people from all over the state. During this time, the employees also sang Holi songs. During this time, the entire atmosphere of the office was Holiana.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए