राजधानी पटना में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को लूट लिया. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र बाकरगंज से जुड़ा है. अपराधियों ने इलाके की एक ज्वेलरी दुकान में घुस गए और बड़ी मात्रा में गहने लूटकर भाग निकले. भागने के क्रम में एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसके पास से एक बाइक, बैग में कुछ गहने और एक पिस्टल मिला है. गांधी मैदान थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर अभी बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. इधर, दुकान के मालिक घटना के बाद से बेहोश हो गए हैं. उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने का आभूषण की लूटपाट हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक करोड़ो से ज्यादा का लूट हुआ है.देखिये वीडियो