होली का त्योहार भारत में तो धूमधाम से मनाया ही जाता है लेकिन सरहद पार भी इसकी वही खुशबू और धूम देखने को मिलती है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में पिछले सात साल से होली धूमधाम से मनायी जा रही है. होली के इस उत्सव में ना सिर्फ भारतीय मूल के लोग शामिल होते हैं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लोग भी शामिल होते हैं. सात साल पहले एक लक्ष्य 'lets colour everyone equal'के साथ मनाया जा रहा होली का त्योहार आज ब्रिस्बेन शहर में धूम मचा रहा है. यह आयोजन इंडियन कल्चर एंव स्पोटर्स क्लब के द्वारा किया जाता है. पवित्र कुमार नोरी बताते हैं कि हमने जब इसकी शुरूआत की थी तो इसका एक ही लक्ष्य था कि इस खूबसूरत त्योहार को सबके साथ मना कर हर कम्युनिटी के लोगों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए