दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस बार 10 नवंबर यानि कि शुक्रवार को धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस पर धनिया खरीदना शुभ होता है. आप 5 रुपये का धनिया खरीद सकते हैं क्योंकि मां लक्ष्मी को धनिया प्रिय होता है. धनिया खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कहा जाता है कि धनतेरस पर खरीददारी करना शुभ होता है. ऐसे में इस दिन आप सोना के अलावा चम्मच, गिलास खरीद सकते हैं. धनतेरस पर चीनी की बनी बताशा खरीद सकते हैं. बताशा खरीद कर माता धन कुबेर को चढ़ाएं. इसके बाद आप उसे दान कर दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.
Dhanteras is celebrated two days before Diwali. This time Dhanteras will be celebrated on 10th November (friday). Buying coriander on Dhanteras is auspicious. You can buy coriander worth Rs 5 because Goddess Lakshmi loves coriander. Buying coriander brings blessings of Goddess Lakshmi. It is said that shopping on Dhanteras is auspicious. In such a situation, apart from gold, you can buy spoons and glasses on this day.