Bihar Weather Update: अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather News 9th August 2022: बिहार में अभी लोगों को मूसलाधार बारिश का इंतजार करना होगा. फिरहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. अच्‍छी बारिश नहीं होने की वजह से खेतीबारी का काम प्रभावित हुआ है. धान के फसल के लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी की जरूरत होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 8:09 AM

Weather Today 9 August : आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप | Prabhat Khabar

बिहार में अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान में आशिंक बादल छाये रहने की संभावना है. बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार 9 से 13 अगस्त के बीच बारिश की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हवा की औसत गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version