Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में आज बारिश और वज्रपात की संभावना

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले दबाव वाले क्षेत्र के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 11:04 AM

Weather Today 11 August: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप | Prabhat Khabar

Bihar Weather: बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो-अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को कई जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना, बक्सर, आरा, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बिहारशरीफ, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है. इन जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना हैं. प्रदेश में बारिश की स्थिति तो बनी है, लेकिन मॉनसून ट्रफ का साथ न होने से बारिश का सिस्टम अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं है.

Next Article

Exit mobile version