Bihar Legislative Council Election 2021: उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव और उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तरप्रदेश की 12 सीटों पर द्विवार्षिक और बिहार की 2 विधान परिषद सीटों पर 28 जनवरी को उपचुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे भी 28 जनवरी की देर शाम तक आ जाएंगे. बिहार में नरेंद्र नाथ झा और सुशील मोदी के हटने के बाद दो सीटें खाली हैं. दोनों सीटें भाजपा कोटे की हैं.