झारखंड में 14 साल बाद नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के नियमित 552 रिक्त स्थानों को भरने की प्रक्रिया जेपीएससी ने अंतत: शुरू कर दी है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 15 जनवरी 2019 से रुकी पड़ी थी. वर्ष 2008 यानी 14 साल के बाद अब जाकर नियमित नियुक्ति हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 4:19 PM

झारखंड में 14 साल बाद  नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के नियमित 552 रिक्त स्थानों को भरने की प्रक्रिया जेपीएससी ने अंतत: शुरू कर दी है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 15 जनवरी 2019 से रुकी पड़ी थी. वर्ष 2008 यानी 14 साल के बाद अब जाकर नियमित नियुक्ति हो रही है. हालांकि बैकलॉग नियुक्तियां जारी हैं. आयोग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया संताली विषय में 11 पदों के लिए 26 फरवरी से शुरू की जा रही है. इस विषय के लिए आयोग में 26 से 28 फरवरी 2022 तक इंटरव्यू होगा.

इससे पूर्व संताली विषय के लिए आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का आयोग द्वारा 14 फरवरी 2022 को औपबंधिक आवंटित अंक जारी किया जायेगा. इस अंक के विरुद्ध किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति होगी, तो वह 18 फरवरी 2022 तक अपना पक्ष आयोग को भेज सकते हैं.

रुकी पड़ी थी प्रक्रिया

इंटरव्यू में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के कागजात की जांच आयोग कार्यालय में ही 26 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि इंटरव्यू के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची 22 फरवरी 2022 को जारी कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार कुल 552 पदों के लिए आयोग के पास लगभग साढ़े 12 हजार आवेदन आये हैं. ओबीसी आरक्षण मुद्दे के कारण सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया रुक गयी थी.

चार गुना अभ्यर्थी का अंक जारी हो रहा

आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, कोटिवार रिक्ति के लिए चार गुना अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से आवंटित अंक एवं कोटिवार कट ऑफ मार्क्स को प्रकाशित किया जायेगा. आवेदन पत्र में किसी अभ्यर्थी ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक या बराबर अंक का दावा किया है, लेकिन उनका अंक प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो वे भी आपत्ति जमा कर सकते हैं. आरक्षण एवं नि:शक्तता के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में किये गये दावे की पुष्टि के लिए आवश्यकतानुसार संबंधित प्रमाण पत्र की मांग आयोग करेगा.

संताली विषय में कुल 11 पद

रांची विश्वविद्यालय में कुल तीन पद (अनारक्षित के दो पद व बीसी वन के एक पद ) तथा सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुल आठ पद (अनारक्षित के पांच, एससी के एक पद, बीसी वन के एक पद और बीसी टू के एक पद ) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version